सगाई और शादी के बीच का समय बहुत सुहाना होता है, ये समय उम्मीदे, सपने और एक नए कल में प्रवेश करने की तैयारी का होता है. नए रिश्ते को लेकर दोनों ही लोग बेहद एक्साइटिड होते है. इन शुरूआती दिनों में आपके मुँह से निकली हुई कोई भी गलत बात आपके बनने वाले इस नए रिश्ते को तोड़ सकती है.
ये डर अरैंज मैरिज में ज्यादा होता है. यदि आप अरैंज मैरिज कर रहे है तो अपने पार्टनर को अपने माता-पिता, भाई-बहन की पर्सनल लाइफ के बारे में इतनी जल्दी न बताए. पहले अपने पार्टनर को समझे उसके बाद ही कुछ बताए. कभी भी शादी से पहले अपने पार्टनर को अपने अफेयर के बारे में न बताए.
अपने पार्टनर से बहुत अधिक उम्मीदे न करें. शादी से पहले अपनी सारी दुनिया उसी में बसा ली हो ऐसा न करें. अपने दोस्तों और परिवार वालो से वैसे ही व्यवहार करें, जैसा पहले करते आ रहे है. शादी से पहले अपने पार्टनर से बात जरूर करें, मगर शारीरिक रूप से इन्वॉल्व न हो. बेहतर है कि एक दूसरे को समझे.
ये भी पढ़े
सफलता पाने के लिए ये आदतें छोड़ दे
ज्यादा पोर्न देखने से सेहत और रिश्ते होते है प्रभावित