नई दिल्ली : कारों की दुनिया में अपनी विशेष पहचार रखने वाली मारूति कंपनी ने शुक्रवार को मारूति सुजूकी इग्निस कार को बाजार में उतार दिया है। कई खूबियों वाली इस कार को विशेषकर युवाओं को ध्यान में बनाया गया है, फिर भी कंपनी अधिकारियों का दावा है कि कार सभी को पसंद आयेगी।
शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस कार को लाॅंच किया गया है। कंपनी अधिकारियांें ने बताया कि छोटी हैचबैक कार लोगों को पसंद तो आयेगी ही वहीं अधिकारियों को इसकी अच्छी बिक्री होने की भी उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार की कीमत 4.59 लाख से शुरू होगी।
अधिकारियों ने बताया कि कार में टच स्कीन वाला इंफोटेनमंेट सेटअप के साथ ही इनबिल्ट नेविगेशन स्कीन लगाई गई है, इसके अलाव वे सभी फीचर्स को इसमें रखा गया है, जो एक आधुनिक कार के लिये जरूरी होते है। कार का पेट्रोल माॅडल 20.89 किलोमीटर माइलेज देगा वहीं डीजल माॅडल का माइलेज 26.80 किलोमीटर का बताया गया है।
न हिलेगी और न गिरेगी यह बाइक, देखिये विडियो