6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ HTC का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ HTC का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
Share:

HTC का नया स्मार्टफोन HTC वन A9 लॉन्च हो गया है इसे कंपनी के अमेरिकी प्रेसिडेंट जेसन मैकेंजी द्वारा लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि HTC वन A9 बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था. साथ ही, इसके फीचर्स को लेकर भी मार्केट में कई तरह बाते हो रही थी. इवेंट के दौरान जेसन ने बताया कि ये दुनिया का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे Be Beilliant नाम दिया है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो ये गूगल के नेक्सेस के बाद पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा.

अगर इसके अन्य फीचर की बात करे तो 5 इंच स्क्रीन फुल HD (1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन) Display Quality के साथ आती है साथ, इसमें 441ppi (पिक्सल पर इंच) डेनसिटी भी दी हुई है. ये HTC ने इसमें 2.5D Display दिया गया है. वही स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें Corning Gorilla glass 4 का इस्तेमाल किया गया है. 4 ultrapixel front camera के साथ आता है, वहीं, 13-megapixel rear camera है, जो BSI सेंसर के साथ आता है. इसमें Optical Image Stablajeshn भी दिया है. 24-बिट, 192KHz High-resolution audio यानी बूमसाउंड वाला ये स्मार्टफोन हेडफोन के साउंड को 2x वॉल्यूम तक बूस्ट करता है.

इसमें Snapdragon 617 System चिप दिया गया है, जो Octa-core 64-bit chip के साथ Four core processor पर रन करता है और 1.5GHz की स्पीड प्रदान करता है. ये स्मार्टफोन की बैटरी को सेव करता है. इसमें बैटरी सेवर के लिए 1.2GHz स्पीड प्रोसेसर भी अलग से है. 2GB रैम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 Marsh Mallow Operating System पर काम करेगा. 16GB इंटरनल मेमोरी वाला ये स्मार्टफोन माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करता है इसमें 2TB मेमोरी का कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है. HTC वन A9 को यूएस के यूजर्स के लिए उपलब्ध है इसकी कीमत 400 डॉलर यानी लगभग 25,990 रुपए रखी गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -