रायपुर : नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण कर उसे धारदार हथियारों के द्वारा मौत के घाट उतार दिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया की नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को जवान पांडू कोडियाम (31) की नक्सलियों ने पहले उसका अपहरण तब किया जब पांडू कोडियाम अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस फरसेगढ़ लौट रहा था.
नक्सलियों ने पांडू का अपहरण तालमेंड्री गांव के पास से कर लिया था. तथा इन नक्सलियों ने बुधवार को उसकी बड़ी ही निर्दयता से धारदार हथियारों से हत्या कर दी व उसका शव सड़क पर फेंक दिया था. तथा जब राज्य के आला पुलिस अधिकारियो ने जवान के अपहरण की सूचना मिलने के बाद उसकी खोज शुरू की गई थी.
अधिकारियो ने बताया की पुलिस दल ने कोडियाम का शव फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पोटा केबिन के पास सड़क से बरामद किया. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. व सघनता से उनकी खोजबीन शुरू कर दी है.