style="text-align: justify;">बॉलीवुड में एक समय की न.1 अभिनेत्री रही मनीषा कोईराला ने तमिल-कन्नड़ फिल्म 'गेम' की शूटिंग शुरू कर दी है. मनीषा (44) ने शूटिंग शुरू करने से पूर्व फिल्म के अपने लुक की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के साथ लिखा, "बेंगलुरू में 'गेम' की शूटिंग के लिए. फोटो में मनीषा काले परिधान में क्रॉप हेयरस्टाइल में नजर आईं.
उनके चेहरे पर मुस्कान थी.एएमआर रमेश निर्देशित 'गेम' में अर्जुन सरजा भी हैं. अर्जुन इससे पूर्व तमिल की अतिसफल फिल्म 'मुधालवन' में मनीषा के साथ काम कर चुके हैं.