style="text-align: justify;">नई दिल्ली : लोकप्रिय उद्योगपति और किंगफिशर एयरलाईंस के प्रमुख विजय माल्या की मुश्किलें अभी तक समाप्त नहीं हुई
हैं। हाल ही में उन्हें यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के निदेशक मंडल से हटने के लिए कहा गया है। मगर इस मामले में
उन्होंने अपना बचाव करते हुए कंपनी का चेयरमैन बने रहने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय माल्या ने कहा कि वे कंपनी से निदेशक को बाहर कर सकते हैं। मगर वे कंपनी के चेयरमैन के तौर पर काम करते रहना चाहते हैं।
किंगफिशर ब्रांड पर संकट के बादल मंडराने के बाद यूबी समूह पर भी दूसरी इकाईयों को धन के हत्तांतरण का आरोप लगाने के चलते यूनाईटेड स्पिरिट्स के निदेशक मंडल द्वारा माल्या को निदेशक पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई है। कपंनी ने अपने समर्थन में कहा कि माल्या विश्वास खो चुके हैं। मगर माल्या ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा कि वे तो बोर्ड की बैठक में भी शामिल होते रहे हैं,उन्होंने कंपनी के चेयरमैन के पद पर बने रहने की इच्छा भी जताई।