सर्दियों में बच्चे को बनाकर खिलाएं रागी का दलिया, शरीर रहेगा गर्म
सर्दियों में बच्चे को बनाकर खिलाएं रागी का दलिया, शरीर रहेगा गर्म
Share:

ठंड के मौसम में ऐसे फूड्स खाने की सलाह दी जाती है। जो बॉडी को भीतर से गर्म रखने में सहायता करें। इसीलिए बाजरा, मक्का, रागी जैसे अनाज को डाइट में सम्मिलित किया जाता है। बड़ों के साथ ही बच्चों को भी ये फूड्स खिलाना आवश्यक होता है। जिससे वो हेल्दी और सर्दियों में सुरक्षित रहें। अपने 3-4 वर्ष के बच्चे को रागी की दलिया खिलाना बेहतर विकल्प है। ये ना सिर्फ सर्दियों के लिए फायदेमंद है बल्कि रागी दलिया खाने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होंगी तथा हेल्थ अच्छी रहेगी। तो आइये आपको बताते रागी दलिया की रेसिपी...

रागी दलिया बनाने की सामग्री:-
आधा कप रागी पाउडर
दो कप दूध
50 ग्राम गुड़
2 चम्मच देसी घी

ऐसे बनाएं रागी दलिया:-
सबसे पहले पैन में दो चम्मच देसी घी डालें। घी गर्म हो जाए तो इसमे रागी का आटा डालकर चलाएं। गैस पर धीमी आंच में रागी के आटे को तब तक भूनें जब तक कि इसमे से सोंधी महक ना आने लगे तथा आटा सुनहरा ना होने लगे। जब आटा सुनहरा महकने लगे तो इसमे गर्म दूध को डालकर चलाएं। ध्यान रहे कि इसे तब तक चलाना है जब तक कि रागी का आटा अच्छी प्रकार से मिक्स ना हो जाए। क्योंकि इसमे गुठलियां पड़ने का डर रहता है। अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद गैस की फ्लेम को धीमा रखें तथा इसमे गुड़ को बारीक करके डाल दें। जब गुड़ पिघल जाए तो तेजी से इसे मिक्स करें। गाढ़ा होने तक पकाएं एवं फिर गैस की फ्लेम को बंद कर दें। वैसे आप चाहें तो दलिया में ड्राई फ्रूट्स पाउडर भी डाल सकते हैं। मगर दलिया अधिक हैवी होने के कारण डाइजेशन में मुश्किल कर सकती हैं। 3-4 वर्षीय बच्चे के लिए भी शुरुआत में सिर्फ 3-4 चम्मच रागी के आटे से ही दलिया बनाएं। थोड़ी मात्रा में ही खिलाएं जिससे सरलता से पच जाए और बच्चे को कब्ज या डायरिया की परेशानी ना हो। 
 

सबरीमाला के श्रद्धालुओं को शौचालय के पानी में पका हुआ भोजन खिला रहा था अब्दुल, अय्यपा सेवा संघ ने रंगे हाथों पकड़ा, Video

बहुत ज्यादा एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है, जानिए कब ही लेना चाहिए?

पैर हिलाना प्रभाव: पैर हिलाना क्यों माना जाता है अशुभ, परिणाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -