महेश भट्ट ने नागरिकता कानून का किया विरोध,बोले- नहीं करुंगा कागजात जमा
महेश भट्ट ने नागरिकता कानून का किया विरोध,बोले- नहीं करुंगा कागजात जमा
Share:

देशभर में नागरिकता कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली में इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. दिल्ली के जामिया नगर में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने 6 बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तोड़फोड़ की. पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट भी की, जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर समाने आ रही है. इस मामले पर बॉलीवुड की कई हस्तियों का समर्थन मिल रहा है. वही फिल्म मेकर महेश भट्ट ने संविधान की शपथ लेते हुए कहा कि वो अपने डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करेंगे.

सोशल मीडिया पर महेश भट्ट ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो संविधान की शपथ ले रहे हैं. भट्ट कहते हैं, 'हमें लगता है कि नागरिकता संशोधन बिल भेदभाव करता है और यह संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करता है. हम इस बिल का विरोध करते हैं. अगर ये कानून बन जाता है तो हम इसका बायकॉट करेंगे. ' महेश भट्ट आगे कहते हैं, 'हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि यदि हमारी नागरिकता को लेकर कोई कागजात मांगे जाते हैं तो हम इसे जमा नहीं कराएंगे. भारत का संविधान अमर रहे. भारत की एकता अमर रहे. हमें अपनी एकता और अनेकता में गर्व है. हम शपथ लेते हैं कि हर नागरिकों के साथ समानता का व्यवहार करेंगे. '

आपको बता दें कि इससे पहले अभिेनेत्री नंदिता दास ने जामिया हिंसा पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'ये क्या हो रहा है? नागरिकता अधिनियम को लेकर जामिया परिसर में दिल्ली पुलिस का तूफान, अंदर फायर टियर गैस के गोले छोड़े, छात्र अंदर फंसे. '

Bigg Boss 13: रश्मि ने किया बड़ा खुलासा, शो में इस वजह से आई हैं

रिलीज हुआ 'लाल घाघरा' का टीजर, दिखा अक्षय का शानदार अंदाज

गोल्डन गाउन में खूबसूरत अंदाज में नजर आई शमा सिकंदर, वीडियो हुआ वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -