Oct 09 2015 06:19 PM
कोलोराडो: अमेरिका के कोलोराडो में सेना की हो रही घर वापसी की रस्म में अपने पिता से मिलने के लिए दो साल की बच्ची ने सेना का अनुशासन तोड़ते हुए अपने पिता को गले से लगा लिया, 8 महीनो से दक्षिण-पश्चिम एशिया में तैनात लेफ्टनेंट डैनियल की दो साल की बच्ची भावुक हो उठी और कार्यक्रम के बीच में ही अपने पिता को गले से लगाने के लिए दौड़ पड़ी,
जो बच्ची को पिता घुटने घुटने चलता छोड़ गया था दौड़ती हुई बच्ची को देख, अपने आप को रोक नहीं पाया और बच्ची को गले से लगा लिया, बच्ची प्यार पा के कुछ ही पल में लौट गई और कार्यक्रम आगे चलता रहा, पिता बेटी का प्यार देख कर सभी भावुक हो गए और इस बात की फ़िक्र नहीं की अनुशासन तोडा जा चुका था.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED