मार्च में साउथ कोरिया का स्मार्टफोन LG K10 (2017) करेगा गेमिंग और मूवी लवर्स पर राज
मार्च में साउथ कोरिया का स्मार्टफोन LG  K10 (2017) करेगा गेमिंग और मूवी लवर्स पर राज
Share:

लो आ गया एक ऐसा फ़ोन जो ना ही बजट में कम है बल्कि बहुत सारी खूबियों से लेस है , तो अब इंतज़ार की घड़िया हुई समाप्त क्योकि साउथ कोरिया कंपनी LG ने कुछ ही दिनों पहले अपनी LG कंपनी के सीरीज का K10  (2017 ) मॉडल जो 23 फरवरी 2017 में भारत में लांच हो चूका है जो कि आपको मिल पाए गया कल यानि 26 फरवरी को ऑनलाइन स्टोर पर मिलने जा रहा है, तो चलो आपको बताते है LG K10 (2017 ) स्मार्टफोन इसके खास फीचर के बारे में :

LG K10  (2017 ) स्मार्टफोन में आपको मिलेगा 5.3 Inch का IPS HD डिस्प्ले व प्रोटेक्शन के लिए 2.5D क्वर्ड ग्लॉस लगा है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7 .0  नॉगट पर रन करता है , जो आपको OTG ( usb डिवाइस कनेक्टिवटी) भी सपोर्ट करता है. 

LG K10 (2017 ) स्मार्टफोन गेमिंग और मूवीज लवर्स के लिए इसलिए बना है क्योकि इसमे है 1.5 GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर है वो भी 2GB रेम के साथ जो आपको मूवी प्ले हो या गेमिंग, इससे आपका LG K10 (2017 ) स्मार्टफोन हेन्ग होने से बचाएगा, साथ ही इंटरनल स्टोरेज 16 GB मिल रहा है आप चाहे तो इसे 2TB तक बड़ा सकते है.

LG K10  (2017 ) स्मार्टफोन की खासियत उसकी बैटरी से लगायी जाती है तो यह 2800mAH बैटरी है जो रिमूव नहीं की  जा सकती  है. जिससे स्मार्टफोन हिटिंग प्रॉब्लम और स्मूथ बैटरी बेकअप मिलता है  सेल्फी और फोटोग्राफी के दीवाने भी 13 मेगा पिकस्ल बैक और 5 मेगा पिकस्ल फ्रंट कैमरा का लुफ्त उठा पायेंगे  है . यह ब्लैक, गोल्ड और टाइटेनियम कवर वैरियंट्स में उतारा गया है.

विशेष खूबी: LG K10  (2017 ) स्मार्टफोन में फ्री अनलिमिटेड हंगामा 45 दिनों के  सब्सक्रिप्शन के साथ , 13999  रूपये की कीमत में , "पैनिक बटन " फीचर (पावर बटन को 3 बार प्रेस कर 112 दिल कर पायेंगे)  के साथ मिलेगा.

 अपनी रॉय निचे कमेंट में दे जो आने वाली इंटरेस्टिंग टेक स्टोरी को बेहतर करने में कारगर साबित हो .

ये भी पढ़े 

इस साल भारत में आयेंगे 130 मिलियन स्मार्टफोन

Vivo ने लांच किया 3GB RAM वाला Vivo Y55s स्मार्टफोन

Vivo Y53 स्मार्टफोन इस कीमत में हुआ लांच

ओप्पो कैमरा फोन का पढ़े रिव्यू

NOKIA 3310 की कीमत आयी सामने, मई में हो सकता है लांच

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -