लेनोवो के इस फोन में होगा सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने ज़ूक ब्रांड के तहत 3 मोबाइल लांच किये. तीनो मोबाइल को अच्छा रिस्पांस मिला साथ ही भारत में उपलब्ध ज़ूक का पहला मोबाइल लेनोवो के मोटो G4 और letv के le 2 साथ ही श्याओमी के रेडमी नोट 3 को कड़ी टक्कर दे रहा है. वही अब खबर आयी है इस ब्रांड का नया चौथा मोबाइल कंपनी जल्द ही लांच करने जा रही है. यह नया मॉडल है जूक एज. इस मॉडल में रैम बढ़ाई है साथ ही बेजल्स चारो तरफ देखने को मिल सकते है.

वही स्पेसिफिकेशन की बात करे तो जूक एज में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले औौर क्वालकॉम का लेटेस्ट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा, इसके 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे 4 GB रैम और 6 GB रैम ,लेनोवो के इस फोन में रियर पर 13MP कैमरा जबकि फ्रंट में 8MP कैमरा दे सकती है, लिस्टिंग में दावा किया है कि ज़ूक एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर 2.0 स्किन दी गई है। इस फोन में 3000 MAh की बैटरी होगी.

इन डिवाइस पर आप भी ले सकते हैं साइनोजन मोड 14 की सुविधा

इंतज़ार हुआ ख़त्म भारत में भी आ गया मैकबुक प्रो 2016

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -