लवी मेले का शुभारंभ, बिखरेगी संस्कृति के रंग

लवी मेले का शुभारंभ, बिखरेगी संस्कृति के रंग
Share:

रामपुर : हिमाचल प्रदेश के रामपुर में लवी मेले का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग बिखरेंगे वहीं किसान भी फसलें और ऊनी वस्त्रों की बिक्री के साथ ही घोड़ों आदि की भी बिक्री करने के लिये पहुंचेंगे। मेले का समापन 14 नंबवर को होगा।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्रसिंह मौजूद रहेगे। गौरतलब है कि लवी मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है और इसमें देश विदेश से लोग हिस्सा लेने के लिये आते है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा लोगों के लिये मनोरंज के साधन भी मेले में जुटाये जायेंगे।

क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि आयोजन की तैयारियां एक पखवाड़े पूर्व से ही कर ली गई है तथा मेले में आने वाले किसान, व्यापारियों के लिये बेहतर तरीके से व्यवस्था की गई है। मेले में सुबह से लेकर रात तक लोगों की भीड़ जुटेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -