जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
Share:

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.


बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?

(A) 110
(B) 111
(C) 101
(D) 100

डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?

(A) टेप
(B) बस
(C) प्रिन्टर
(D) डिस्क

निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?

(A) स्कैनर
(B) प्रिन्टर
(C) सी. डी. रोम
(D) मॉडेम

कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?

(A) हार्डवेयर का
(B) सॉफ्टवेयर का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं

कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यत: नष्ट करते हैं ?

(A) आँकड़ों को
(B) हार्डवेयर को
(C) प्रोग्रामों को
(D) उपकरणों को

निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?

(A) साइबर स्पेस
(B) मोडेम
(C) प्रकाश भण्डारण
(D) अपलोड

विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?

(A) येन्हा - 3
(B) परम - 10000
(C) जे - 8
(D) T - 3A

अनुपम क्या है ?

(A) एक शोध संस्थान
(B) एक सुपर कम्प्यूटर
(C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) BARC
(B) C-DAC
(C) IIT कानपुर
(D) IIT दिल्ली

कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है ?

(A) बाइट
(B) बिट
(C) फाइल
(D) रिकॉर्ड

यें भी पढ़ें-

12th पास के लिए BSEH में भर्ती का शानदार अवसर

BEML में निकली सलाहकार के पद पर भर्ती

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -