वास्तुशास्त्र में नमक का इस्तेमाल वास्तुदोष को दूर करने के लिए किया जाता है. वास्तु के अनुसार नमक का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है.
1-अगर आप हमेशा बीमार रहते हैं या घर परिवार में हमेशा कलह का माहौल रहता है. तो नमक वाले पानी से पूरे घर में पोंछा लगाएं. बस इस बात का ख्याल रखे की पोछे के पानी में सफ़ेद नमक के साथ एक चुटकी काला नमक मिला ले, अगर रोज नमक के पानी से पोछा लगाना संभव न हो तो मंगलवार को जरूर नमक का पोंछा लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता ऊर्जा दूर हो जाती है.
2-अगर परिवार का कोई सदस्य किसी लम्बी बीमारी से ग्रस्त है तो तो उसके बिस्तर के पास कांच की बॉटल में नमक भरकर रख दे और हर महीने इस नमक की बॉटल को बदल दे. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये तरीका बीमार व्यक्ति की सेहत में काफी सुधार लता है.
3-अपने घर से नेगेटिविटी को दूर करने के लिए पहाड़ी नमक को अपने घर के एक कोने में रख दें. ऐसा करने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी. और घर में सुख-शांति आएगी.
केले के पेड़ में होता है विष्णुजी का वास