गोवा में 'चंद्रमुखी चौटाला' का चटपटा अंदाज

टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी सीरियलों में शामिल जिसकी प्रसिद्धि के चर्चे सभी और है. हम बात कर रहे है टेलीविजन के पॉपुलर शो FIR (एफआईआर) की. आपको बता दे कि आजकल छोटे पर्दे पर काम करने वाली एक्ट्रेसेस की फैन फॉलोइंग भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की जैसी ही होती है. इसके पीछे का प्रमुख राज है उस अभिनेत्री की अदाकारी व उसके साथ ही उसकी खूबसूरती. बता दे की 'एफआईआर' की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक पिछले दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं. 

ब्वॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास भी उनके साथ थे। दोनों ने इस वेकेशन की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें कहीं कविता बीच के किनारे पोज दे रही हैं तो कहीं उन्हें रोनित के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा जा रहा है.

बता दे कि टेलीविजन के पॉपुलर शो FIR (एफआईआर) की अदाकारा कविता कौशिक जिनका इस शो में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार है जो कि लोगो के द्वारा काफी सराहा जाता है. आपको बता दे कि कविता कौशिक बिना मेकअप के किसी दिखाई देती है.

आज के गानों की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -