अब आपको श्री देवी कि बेटी जान्हवी कभी लाइमलाइट में नहीं दिखगी. जिसके पीछे कारण है कारण ज़ोहर. जी हाँ करन ज़ोहर ने उन्हें मीडिया,पब्लिकप्लेस और लाइमलाइट से दूर रहने का स्ट्रिक्ट आर्डर दिया है जिसके पीछे वजह यह है कि उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च कारण ज़ोहर ही करने वाले है.
आदित्य चोपड़ा कि तर्ज पर अब करन ज़ोहर ने भी अपने न्यूकमर स्टार से यह डिमांड रखना शुरू कर दी है. करन का मानना है कि वे जान्हवी को एकदम फ्रेश चेहरे के रूप में परदे पर उतारना चाहते है जिसके लिए उन्होंने अब किसी को अपना मुह तक ना दिखाने कि हिदायत दी है.
अब देखना यह है कि करन कब तक जान्हवी को छिपाकर रख पातें है और उन्होंने जान्हवी को किस फिल्म के लिए शाइन किया है.
आमिर खान के बर्थडे के मौके पर जानिये उनके बारे में कई अनसुनी बातें
देश में नहीं तो क्या हुआ विदेश में ही खेलेंगे होली...प्रियंका चोपड़ा
जन्म दिन पर हुए इंटरव्यू में जानिये क्या कहा आमिर खान ने