जेएनयू में बिरयानी बनाने पर लगाया जुर्माना
जेएनयू में बिरयानी बनाने पर लगाया जुर्माना
Share:

नई दिल्ली : खिचड़ी को राष्ट्रीय खाद्य का दर्जा दिए जाने वाले चूल्हे की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि, अब दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विविद्यालय (जेएनयू )के प्रशासनिक ब्लॉक के पास छात्रों द्वारा बिरयानी पकाने का मामला सामने आया है.विवि के नियमों के उल्लंघन करने पर यूनिवर्सिटी ने चार छात्रों पर जुर्माना लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार इन छात्रों ने जवाहर लाल नेहरू विविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के पास जून में बिरयानी पकाई थी.मुख्य प्रॉक्टर कौशल कुमार के नोटिस के अनुसार चार छात्रों पर 6 हजार रुपये और 10 हज़ार रुपये के बीच जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना अदा करने के लिये 10 दिन की समयसीमा दी गई है.

बता दें कि प्रॉक्टोरियल जांच में इन छात्रों को प्रशासनिक ब्लॉक के पास भोजन बिरयानी पकाने और इसके बाद अन्य छात्रों के साथ इसे खाने का दोषी पाया गया.प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कार्य को गंभीर प्रकृति मानते हुए सख्त कार्रवाई की बात कहकर भविष्य के लिए चेतावनी दी गई.इन छात्रों में जेएनयूएसयू की महासचिव शत्रुपा चक्रवर्ती भी शामिल हैं , जिन पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी देखें

मैं आज़ादी की मांग जारी रखूंगा - कन्हैया कुमार

जेएनयू छात्रों के साथ नजीब की मां ने सीबीआई मुख्यालय घेरा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -