जत्रा की शुरूआत, चिंतामण के दरबार में भक्तों की भीड़
जत्रा की शुरूआत, चिंतामण के दरबार में भक्तों की भीड़
Share:

उज्जैन। पुराण प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में बुधवार से चैत्र माह की जत्रा शुरू हो गई है। इस बार चार जत्रा का आयोजन होगा। बुधवार की सुबह से ही जहां भगवान चिंतामण गणेश के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी तो वहीं श्रद्धालुओं को भी मोदक का प्रसाद बांटा गया।

गौरतलब है कि चिंतामण गणेश का मंदिर न केवल पुराण प्रसिद्ध है वहीं यहां हर बुधवार और चतुर्थी तिथि पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है तो वहीं चैत्र माह के दौरान यहां प्रसिद्ध जत्रा का आयोजन किया जाता है। बुधवार को पहली जत्रा संपन्न हुई। पुजारियों ने बताया कि तड़के 4 बजे मंदिर के पट खुले और इसके बाद जलाभिषेक के साथ ही पूजन अभिषेक संपन्न किया गया तथा चांदी के बरक से बाबा चिंतामण गणेश को श्रृंगारित भी किया गया।

सुबह 8 बजे से दर्शनार्थियों की भीड़ मंदिर में दर्शन के लिये लगी। दर्शन करने का सिलसिला रात तक सतत रूप से जारी रहा। स्थानीय श्रद्धालु तो दर्शन के लिये पहुंचे ही वहीं बाहरी क्षेत्रों से भी आस्थावानों का तांता मंदिर में दर्शन के लिये लगा। स्थानीय प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिये माकूल व्यवस्था की गई थी।

करें 6 गणेश के दर्शन तो मनोकामना पूरी

हर सप्ताह करें आराधना तो हो मनोकामना की पूर्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -