केक तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ऐसा वाटर केक नहीं देखा होगा

Cake तो बहुत खाये हैं आपने। तरह तरह के केक देखे भी होंगे। कुछ दिखने में ही इतने सुन्दर होते हैं कि खाये बिना आप रह ही नही पाते और कुछ इतने भद्दे कि जिन्हें देख कर आपका मन ही ना करे खाने को। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग ही बात कर रहे हैं। वैसे तो देखे हैं कई तरह के केक हैं लेकिन क्या कभी देखा है पानी वाला केक।

हैरान मत होइए नही देखा तो हम बता देंगे। हैरानी की बात तो है कि पानी वाला केक केसा होता है। तो आइये बताते हैं। ये एक जापानीज़ डेसर्ट है जो दिखने में बहुत ही साफ़ एक दम पानी जैसा। दीखता भी ऐसा है जैसे एक बड़ी ही बूँद हो पानी की। दरअसल, ये पिक्चर्स ट्विटर पर मिथिरुका नाम की यूज़र ने शेयर की थी जो कि एक क्लियर वाटर केक है।

इसका शेप भी कुछ इस तरह है ,एक सोती हुई बिल्ली का। ये केक इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है हज़ारों यूज़र्स इसे देख चुके हैं साथ ही रिट्वीट भी कर चुके हैं। देखे ये पानी वाला केक।

वो 10 बातें जो हर Engineer स्टूडेंट के साथ होती है

सेलिब्रिटीज के ये फनी Facebook स्टेटस fake तो है पर मज़ेदार हैं

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -