जीएसटी की वजह से सुस्त पड़ा है लग्जरी कार बाजार
जीएसटी की वजह से सुस्त पड़ा है लग्जरी कार बाजार
Share:

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लागु किए गए वस्तु एवं सेवा कर के ऊपर बात करते हुए लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने लग्जरी यात्री वाहनों पर उपकर कम करने की वकालत की है. सूरी का कहना है कि ज्यादा कर के कारण देश में लग्जरी वाहनों का बाजार काफी सुस्त पड़ गया है.

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान सूरी ने कहा कि, 'जब शुरुआत में जीएसटी लागू किया गया था तो लग्जरी वाहनों पर कर की दर 43 प्रतिशत थी. इससे आरंभिक दौर में बिक्री बढ़ी थी. लेकिन, बाद में एसयूवी श्रेणी के लिए उपकर बढ़ाकर 22 प्रतिशत करने से अभी कर की कुल दर 50 प्रतिशत हो गयी है.' इस दौरान सूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, '50 प्रतिशत कर होने से कीमत पर काफी फर्क पड़ता है. यह इस श्रेणी के बाजार को बढ़ने से रोक रहा है.'

गौरतलब है कि जीएसटी में सभी वाहनों को 28 प्रतिशत कर के स्लैब के अंतर्गत रखा गया है. आपको बता दें कि GST की शुरुआत में लग्जरी उत्पादों पर अधिकतम 15 प्रतिशत उपकर रखा गया था जिसे बढ़ाकर अब 25 प्रतिशत कर दिया गया है.

 

इस साल आएगी बजाज ऑटो की दो नई बाइक्स

एक नज़र दैटसन इंडिया की छोटी कार रेडि-गो पर

TVS Apache RR 310S लॉन्च

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -