साल में सितंबर से दिसंबर तक का समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए नए-नए वाहनों को लांच करने का समय लेकर आता है। इसके अलावा जल्द ही फ्रैंकफर्ट मोटर शो शुरु होने वाला है, जहां दुनिया भर की बेहतरीन कारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
जिसे अब तक बाजार में नहीं लाया गया है। इसी के मद्देनजर कंपनियों ने ऐलान शुरु कर दिए है। इस कड़ी में जैगुआर लैंड रोवर ने एक नई खोज के साथ एक नई पहल की है। जैगुआर ने दर्शकों के लिए डिस्कवरी एसवीएक्स पेश की है।
कंपनी का मानना है कि यह अब तक की सबसे एक्सट्रीम एसयूवी होगी। इसीलिए इसका नाम भी एसवीएक्स रखा गया है। अब नजर डालते है इसके फीचर्स पर । 5.0 लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली इस कार को 518 बीएचपी की ताकत मिलती है, जिससे यह 625 एनएम का टॉर्क पैदा करती है।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लीक करे
इसमें कंपनी ने न्यू हाइड्रोलिक एक्टिव रोल को जोड़ा है। इसलिए जैगुआर का दावा है कि इससे कार उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से और अच्छी ट्रैक्शन व पकड़ के साथ चलेगी। स्मूथ व चिकनी सड़कों पर बॉडी रड भी इससे कम होगा। लेकिन कंपनी ने इस संदर्भ में जो वीडियो रिलीज किया है, वो काफी क्रिएटिव और दिलचस्प है। आप भी देखिए।