सोशल नेटवर्किंग के मामले में जहाँ एक तरफ ट्विटर ने अपना एक नया मुकाम बनाया है वहीँ यह लोगों के बीच तेजी से फैलने में भी पीछे नही है. बताया जा रहा है कि हाल ही में ट्विटर ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का चुनाव किया है. जी हाँ, मामले में यह बात सामने आई है कि जैक डोरसे को चार महीने तह अंतरिम CEM रहने के बाद CEO के पद के लिए चुना गया है.
मामले में यह बात भी सामने आई है कि जैक डोरसे ट्विटर के साथ उसके शुरूआती दिनों से जुड़े हुए है और साथ ही वे यहाँ को-फाउंडर की भी भमिका निभा रहे है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि ट्विटर में और भी बहुत से बड़े बदलाव किये गए है. यहाँ एडम ब्रेन को COO भी बनाया गया है, अब ब्रेन यहाँ रेवेन्यू और पार्टनरशिप मामले में जिम्मेदारी का वहां करने वाले है. यह भी सामने आया है कि जैक डोरसे कम्पनी में CEO का पद सँभालने के साथ ही ट्विटर के कई अन्य काम भी करने वाले है. इसके साथ ही वे ई-कॉमर्स क्षेत्र की कम्पनी स्कावयर के CEO भी होंगे.