बगदाद: खतरनाक आतंकवादी संगठन ISIS की एक बार फिर से बर्बरता वाली फोटो सामने आई है, जिसमे आतंकी एक शख्स को छत से नीचे फैंकते दिखाई दे रहे है. तथा ऐसी खबरे है की इन आतंकियों ने दो लोगो को समलैंगिक बताकर उन्हें यह सजा से दंडित किया है. परन्तु इन तस्वीरों में एक ही शख्स को इमारत से नीचे फैंके जाने की तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में यह खतरनाक आतंकी इराक के मोसुल शहर में मौजद है, यह आतंकी जिनकी संख्या चार है वे एक शख्स को उसके समलैंगिक होने के तहत उसे इमारत से नीचे फेंकते दिखाई दे रहे हैं.
खबर है की खतरनाक आतंकवादी संगठन ISIS के आतंकियों ने इस बर्बरतापूर्ण हत्या को रविवार को दोपहर में मोसुल के बाब अल-तूब चौराहे पर अंजाम दिया है. शरिया कोर्ट जो की ISIS से जुडी है वहां पर इन दोनों व्यक्तियों को समलैंगिक का दोषी पाए जाने पर इमारत के ऊँची जंग से फैंकने का फरमान सुनाया था. तथा अब तक ISIS संगठन समलैंगिकता के मामले में दर्जनो लोगो को मौत के घाट उतार चूका है.