इस साल के अंत तक भारत 7 देशों के 25 सैटेलाइट को करेगा लांच
इस साल के अंत तक भारत 7 देशों के 25 सैटेलाइट को करेगा लांच
Share:

नई दिल्ली : गुरुवार को इसरो द्वारा 6वें नेविगेशन सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के बाद केंद्र सरकार ने बताया कि भारत इस साल 7 देशों से संबंधित 25 सैटेलाइटों को लांच करेगा। इसमें से सबसे ज्यादा अमेरिका के 12 सैटेलाइट है। पीएम ऑफिस में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के जवाब में राज्य सभा में यह जानकारी दी।

आगे सिंह ने बताया कि अब तक पीएसएलवी के जरिए 21 देशों के 57 विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि इसरो की वाणिज्यिक शाखा ने 2016-17 में अल्जीरिया व कनाडा से 3-3, जर्मनी से 4 और जापान व मलेशिया से 1-1 प्रक्षेपण के लिए समझौता किया है।

एक और प्रश्न पर सिंह ने बताया कि सरकार ने 23 दोहरी इकाई परियोजनाओं में 46 नए रिएक्टरों के लिए स्थलों को मंजूरी दी है। मिशन के निदेशक बी जयकुमार ने बताया कि हमारी खुद की दिशा सूचक प्रणाली को सफलता से स्थापित किया जा चुका है। प्रक्षेपण के बाद विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक बी सिवन ने बताया कि जीएसएलवी मार्क 3 डी-1 का प्रक्षेपण इस साल के अंत में किया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -