भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
Share:

21.भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे ?

(A) दोस्त मोहम्मद खाँ ✅

(B) नवाब हमीदुल्ला खाँ

(C) नर मोहम्मद खाँ

(D) यासीन मोहम्मद खाँ

22. राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी ?

(A) बाँधवगढ़

(B) गहोरा ✅

(C) नरो की गढ़ी

(D) गढ़ा मण्डला

23. “माण्डु विजय, दक्षिण विजय की कुंजी था” यह किसने कहा था ?

(A) मलिक काफूर

(B) सीतल देव

(C) एनुलमुल्क मुल्तानी

(D) अमीर खुसरो ✅

24. भीमबेठका को किसने खोजा था ?

(A) डॉ. एच. डी. सांखलिया

(B) डॉ. श्याम सुंदर निगम

(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर ✅

(D) डॉ. राजबली पाण्डेय

25. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?

(A) गोण्ड

(B) कोरकू

(C) भील ✅

(D) कोल


26. सूची को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I सूची – ॥

(घास के मैदान) ( देश / महाद्वीप)

a. स्टेपीज 1. संयुक्त राज्य अमेरिका

b. प्रेयरीज 2. दक्षिणी अफ्रीका

c. वेल्डस 3. रूस

d. डाउन्स 4. ऑस्ट्रेलिया

कूट:

a b c d
(A) 2 1 3 4

(B) 1 4 2 3

(C) 3 1 2 4 ✅

(D) 4 2 3 1

27. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?

(A) झारखण्ड

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) उत्तराखण्ड

(D) मध्य प्रदेश ✅

28. निम्नांकित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?

(A) आंशी राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक

(B) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान – मेघालय

(C) चन्दोली राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात ✅

(D) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान – लद्दाख

29. भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार किसे कहा जाता है ?

(A) छोटानागपुर का पठार ✅

(B) बुन्देलखण्ड का पठार

(C) मालवा का पठार

(D) बघेलखण्ड का पठार

30. निम्नलिखित दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

अभिकथन (A) : पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख गेहूँ उत्पादक राज्य हैं ।

कारण (R) : सु-अपवाहित उर्वर भूमि, शीतकाल में
10 – 15° से. तापमान एवं लगभग 75 से.मी. औसत
वार्षिक वर्षा गेहूँ के उत्पादन के लिये आवश्यक है

छठ पूजा में किसकी पूजा होती है?

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?

आज ही सीखना शुरू कर दें ये भाषा, जल्द से जल्द मिलेगी सफलता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -