हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: जब कोई इंग्लिश माध्यम का विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है तो उसे सबसे ज़्यादा परेशानी हिंदी व्याकरण में आती है. इसी वजह से विद्यार्थी कई बार प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में असमर्थ हो जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको हिंदी व्याकरण से सम्बन्धित कुछ महत्पूर्ण प्रश्न के बारे को आपको बताते है -

 इनमें से कौन स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A) संयोग
(B) पवन
(C) नमस्कार
(D) मनोहर
उत्तर-  पवन

 'पवन' का सही संधि-विच्छेद है ?
(A) प + अवन
(B) पो + अन
(C) पौ + अन
(D) प + वन
उत्तर- पो + अन

निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है ?
(A) सप्तर्षि
(B) सत्कार
(C) हिमालय
(D) निराधार
उत्तर- सत्कार

निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) नरेन्द्र
(B) सज्जन
(C) सदैव
(D) अतएव
उत्तर-  अतएव

 उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) उतार
(B) उद्धार
(C) उदार
(D) आहार
उत्तर- उद्धार 

'पर्यावरण' का सही संधि-विच्छेद है ?
(A) पर्या + वरण
(B) परिधि + आवरण
(C) परिध + आवरण
(D) परि + आवरण
उत्तर- परि + आवरण

अनुनासिक का संबंध होता है ?
(A) केवल मुँह से
(B) नाक और मुँह दोनों से
(C) केवल नाक से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- नाक और मुँह दोनों से 

अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है ?
(A) वर्ग के तृतीयाक्षर
(B) वर्ग के प्रथमाक्षर
(C) वर्ग के पंचमाक्षर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- वर्ग के पंचमाक्षर

हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) ग्यारह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-  ग्यारह
 
जो पहले कभी न हुआ हो ?
(A) अद्भुत
(B) अनुपम
(C) अपूर्व
(D) अभूतपूर्व
उत्तर- अभूतपूर्व
 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने निकाली भर्ती

BEL ने कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर पदों पर निकाली भर्ती

भारत देश से सम्बंधित सामान्य ज्ञान       

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -