प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते इतिहास के यह प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते इतिहास के यह प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न जिनके शायद आप भी अनभिज्ञ होंगे, नीचे पढ़िए - 

किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(A) वरुण
(B) इंद्र
(C) राम
(D) कृष्ण
उत्तर- इंद्र

शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?
(A) गणित
(B) संस्कृत
(C) ज्योतिष
(D) ज्यामिति
उत्तर-  ज्यामिति
 
'असतो मा सदगमय' कहाँ से लिया गया है ?
(A) अथर्ववेद
(B) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) उपनिषद्
उत्तर- ऋग्वेद

धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है ?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/5
उत्तर-  1/6 

प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?
(A) ताँवे
(B) स्वर्ण आभूषण
(C) चाँदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- स्वर्ण आभूषण

योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ?
(A) गौतम
(B) चाणक्य
(C) विदुर
(D) पंतजलि
उत्तर- पंतजलि

उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है ?
(A) दर्शन
(B) धर्म
(C) योग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- दर्शन

आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?
(A) सिन्धु
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) सरस्वती
उत्तर- सिन्धु

कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ?
(A) मीमांसा से
(B) वेदांत से
(C) न्याय से
(D) ये सभी
उत्तर-  मीमांसा से

वैदिक युग में प्रभावित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ?
(A) गणतंत्र
(B) प्रजातंत्र
(C) राजा शासन
(D) वंशानुगत राजतंत्र
उत्तर- गणतंत्र
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

'भारत में भाषा लुप्त होने का खतरा', पढ़िए क्या है पूरा मामला

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है कंप्यूटर के यह प्रश्न

अब केरल के स्कूलों में होंगे किन्नर फैकल्टी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -