इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: अक्सर प्रतोयिगी परीक्षा में पूछे गए इतिहास के प्रश्न विधार्थियो के नंबर कम कर देते है. ऐसा आपके साथ न हो उसके लिए हम आपके सामने इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए है. जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में मदद करेंगे - 

वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?
(A) धन्वन्तरि
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-  आर्यभट्ट

दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) इंदौर
(B) पारसनाथ पर्वत
(C) आबू पर्वत
(D) आबू पर्वत
उत्तर- आबू पर्वत
  
 खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
(A) बुंदेला राजपूत
(B) सिंधिया
(C) चंदेल राजपूत
(D) होल्कर
उत्तर- चंदेल राजपूत

लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?
(A) नरसिंहदेव ने
(B) ययाति केसरी ने
(C) प्रताप रुद्रदेव ने
(D) केसरी ने
उत्तर- ययाति केसरी ने 

उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
(A) राणा कुम्भा
(B) राणा सांगा
(C) राणा हमीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- राणा कुम्भा

सेन वंश का स्थापक था ?
(A) बल्लाल सेन
(B) सामंत सेन
(C) विजय सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सामंत सेन  

पाल वंश का संस्थापक था ?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- गोपाल 

अजयपाल संस्थापक थे ?
(A) अजमेर के
(B) भरतपुर के
(C) अलवर के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अजमेर के

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?
(A) हर्ष
(B) धर्मपाल
(C) विजयसेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- धर्मपाल

विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?
(A) देवपाल
(B) नरेन्द्रपाल
(C) धर्मपाल
(D) नयपाल
उत्तर- धर्मपाल
 

SBI में निकली वैकेंसी जल्द करे आवेदन

आन्ध्रा बैंक में सब स्टाफ पदों पर निकली वैकेंसी

45 लाख सैलरी के साथ SIDBI ने निकाली जॉब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -