आप भी जानना चाहते हैं अपने व्हाट्सएप्प की डिटेल तो फॉलो करे ये स्टेप
आप भी जानना चाहते हैं अपने व्हाट्सएप्प की डिटेल तो फॉलो करे ये स्टेप
Share:

कई बार आपके सामने ऐसी समस्या आ जाती हैं की आपको अपने व्हाट्सएप्प की डिटेल चाहिए होती हैं या फिर आपको किसी को ये बताना होता हैं की आपने किससे, कब, कितनी बार और क्या-क्या व्हाट्सएप्प में बाते की किन्तु मैसेज डिलीट हो जाने की वजह से आप ये नही कर पाते  हैं.

तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं हम यहाँ आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट के साथ आप पूरे कन्वर्सेशन का रिकॉर्ड बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको ये स्टेप फॉलो करने हैं. सबसे पहले आप व्हाट्सएप्प में जाकर उस व्यक्ति का कॉन्टेक्ट सिलेक्ट करे जिसका कन्वर्सेशन आप देखना चाहते हैं.

इसके बाद आपको उस कन्वर्सेशन को Options-More-Email Chat  में जाकर अपने mail account में ट्रांसफर करनी हैं. mail account की विंडो खुलने के बाद आपको "Without Media" का ऑप्शन सिलेक्ट करना है. अब अपना mail account ओपन कर के चैट डाउनलोड करें. लास्ट में नोटपैड पर पूरे कन्वर्सेशन को कॉपी करें. इसके लिए आपको नोटपैड में सर्च क्वेरीज का उपयोग करना पड़ेगा. और बस इतना करते ही आपको आपके इंडिविज्वल मैसेज काउंट और मंथली मैसेज काउंट का पता चल जायेगा.

इसके बाद आप अपनी व्हाट्सएप्प की सेटिंग्स पर जाये और Storage uses पर click करे आपके सामने आपकी पूरी कन्वर्सेशन हिस्ट्री खुल जाएगी.आप को डिटेल्ड ब्रेकडाउन के अंदर टोटल कन्वर्सेशन का ब्रेक अप दिख जाएगा. यदि आप अपनी इंडिविज्वल  चैट की डिटेल देखना चाहते हैं तो आपको बस कॉन्टैक्ट पर टैप करना होगा. इसी विंडो में आपको इंडिविज्वल  चैट स्टोरेज के साथ ही टोटल स्टोरेज भी दिख जायेगा. 
    
  जानिए व्हाटसअप की वीडियो कॉलिंग व्यवस्था कितनी हुई कारगर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -