आप ट्रैन में कर रही है सफर तो ज़रूर पढ़े ये खबर..

आप ट्रैन में कर रही है सफर तो ज़रूर पढ़े ये खबर..
Share:

महिलाओ की सुरक्षा को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहते है लेकिन सरकार द्वारा इसपर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया आज भी लोग सोलह दिसम्बर की उस काली रात को भूले नहीं है आखिर कब तक हमारी सरकार बलात्कार जैसी घटनाओ को संसद का मुद्दा बनाती रहेगी, आज हर महिला ट्रैन में सफर करती है लेकिन दिल के अंदर एक डर सा ज़रूर बना रहता है की कब क्या हो जाये, आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपनी यात्रा को मंगलमय बना सकती है |

1-ट्रैन में सफर करते समय कोई भी ऐसे कपडे न पहने जिससे आपकी सेक्स अपील का पता चलता हो, सफर के दौरान कोशिश यही करे की आपके कपडे पारंपरिक होने चाहिए |

2- कभी भी साइड की बर्थ या लोअर बर्थ ना चुने, कोशिश यही करे की आपकी बर्थ ऊपर की होनी चाहिए |

3-किसी अनजान व्यक्ति से अपनी बातो को सिमित ही रखे कोशिश यही करे की आपको बात ही न करनी पड़े|

4-वही अगर आप पुरुष बोगी में अकेली है तो तुरंत महिला टीटीई से बोलकर अपनी सीट को बदलवा लें |

5-अपनी खाली सीट पर सामान रखकर उस जगह का उपयोग कर लें अन्यथा कोई भी व्यक्ति आकर आपकी खाली जगह पर बैठ सकता है |

6-अपने ज़रूरी सामान जैसे बैग, लैपटॉप, मोबाइल को अपने शरीर से सटाकर सोये जिससे कोई आपके सामान को छूने की कोशिश करे तो आपको पता चल जाये |

7-स्टेशन पर ट्रैन पकड़ने तभी जाये जब आपकी ट्रेन का टाइम हो गया हो, रात में कभी भी अकेले प्लेटफार्म पर बैठने की कोशिश न करे |

8-ट्रैन में साथ बैठे लोगो को कभी भीं अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने की कोशिश न करें |

9-अपनी हिफ़ाज़त के लिए पर्स में कोई नुकीली चीज़, पेपर स्प्रे आदि ज़रूर रखें |

10-फ़ोन के अलावा घर के कुछ ज़रूरी नंबर एक कागज़ में नोट करके अगल से ज़रूर रखें |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -