हाल ही में HTC ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख का एलान कर दिया है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिये हैं। इनवाइट्स में साफ तौर पर यह कहा गया है की कंपनी 20 अक्टूबर को लौंचिंग इवेंट करने जा रही है जिसमें One सिरीज़ के नए मॉडल को पेश किया जाएगा।
संभावना है की इस इवैंट में HTC के बहुचर्चित फोन One A9 को लॉंच किया जाये, क्यूंकी यह फोन काफी दिनों से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे संबन्धित जानकारी भी बीच बीच में लीक होती रही है। यह फोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6.0 द्वारा संचालित होगा।
सूत्रों की मानें तो फोन के फीचर्स में 5 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले, 10 कोर प्रोसेसर, 2 GB रैम, 16 GB इंटरनल मेमोरी, 13 MP रियर कैमरा, 2150 mAh बैटरी और संभवतः फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी आशंका जताई जा रही है।