इस चुभती गर्मी में कैसे बचाये अपने स्मार्ट फ़ोन को
इस चुभती गर्मी में कैसे बचाये अपने स्मार्ट फ़ोन को
Share:

नई दिल्ली: आजकल कल हम आए दिन टीवी अख़बार में मोबाइल फ़ोन फटने की खबरे सुनते रहते है. आपको अपने स्मार्ट का गर्मियों में कुछ खास ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो ज़रा सी लापरवाही आपका डेटा बेकार कर सकता है साथ ही जान भी ले सकता है.
 
ये है सावधानिया- 

1.स्मार्टफोन गर्म हो गया हो तो चार्जिंग को तुरंत बंद कर देना चाहिए. जब  फोन  ठंडा हो जाए तो फिर दोबारा चार्ज पर लगाये.
2. जो चार्जर स्मार्टफोन के साथ आता है उसे ही चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कीजिये.
3. गर्मियों में स्मार्टफोन पर हल्के वॉटरप्रूफ या स्क्रैचप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें
4. फोन पर लेदर या प्लास्टिक का कवर न लगाए
5. तकिये के नीचे रख कर स्मार्टफोन या टैबलेट को कभी चार्ज नहीं करना चाहिए

6. गर्मियों में स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स को अचानक ज्यादा ठंडे से गर्मी वाले तापमान में ले जाने से बचे,
7.अगर बैटरी फूली हुई तो उस फोन का इस्तेमाल तब तक न करें जब तक नयी बैटरी न लगवा लें
8.फूली हुई बैटरी अगर वारंटी में है तो उसके लिए आपको दूसरी बैटरी भी मिल सकती है
9.  गर्मी में कार के डैशबोर्ड पर फोन को रखने से बचें।
10. लैपटॉप आदि डिवाइस अगर ज्यादा गर्म हो जाए तो उन्हें गीले कपड़े से नहीं पोछे - 15 मिनट तक डिवाइस को बंद कर डिवाइस का तापमान सामान्य करने के लिए -15 मिनट का शट डाउन समय का समय स्टैंडर्ड माना जाता है.

Vivo v5 S सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लांच होने वाला है

एलुगा रे एक्स स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन चालू है !

पैनासोनिक Eluga Ray Max की बिक्री भारत में शुरू !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -