सर्दियों के मौसम में बाजार में कई तरह के लेदर जैकेट मिलते है. पर असली लैदर की पहचान न कर पाने की वजह से कई बार हम नकली जैकेट ले लेते है. आज हम आपको बता रहे है की कैसे आप असली लेदर जैकेट की पहचान कर सकते है.
असली लैदर की पहचान के कई तरीके हैं.
1-लैदर को पहचानने का आसान तरीका है उसे दबाकर या खींचकर देखना. अगर लैदर असली है तो इसमें सिकुड़न और खिंचाव नजर आएगा और अगर नकली है तो इस पर कोई फर्क नहीं दिखेगा.
2-असली लैदर जल्दी खराब नहीं होता और यह 10 साल से अधिक समय तक भी टिका रह सकता है.
3-खरीदने से पहले लैदर की जैकेट को अच्छी तरह छूकर और महसूस कर जांच लें. जैकेट की सामग्री में हल्की-फुल्की खराबी असली चमड़े की पहचान है. असली लैदर से प्लास्टिक या केमिकल की गंध नहीं आती है, जबकि नकली लेदर जैकेट से ऐसी गंध आती है.
4-असली लैदर की जैकेट को खींचने पर उसमें बहुत बारीक छेद नजर आते हैं, जो रोमछिद्रों के छेद होते हैं. जबकि नकली चमड़े के जैकेट को खींचने पर यह आपको नजर नहीं आएगा.
5-असली लैदर की जैकेट छूने पर मुलायम और कोमल स्पर्श देगी, जबकि नकली लैदर हार्ड महसूस होता है.
6-असली चमड़ा आसानी से पानी को एब्जॉर्व कर सकता है, जबकि नकली चमड़ा पानी एब्जॉर्व नहीं कर पाता है और इसकी सतह पर पानी की बूंदें नजर आती हैं.
जानिए कौन सा नैक लाइन करेगा आप पर सूट
इन तरीको से दे अपने पुराने फुट वियर को नया लुक
निरोली आयल से पाए स्किन की सभी समस्याओ से छुटकारा