दीपावली को लेकर अस्पताल अलर्ट पर

दीपावली को लेकर अस्पताल अलर्ट पर
Share:

नई दिल्ली : दीपावली को लेकर देशभर के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी - अपनी तैयारियां कर ली गई हैं। जिसके तहत चिकित्सालयों की बर्न यूनिट को तैयार कर लिया गया है। हालांकि पहले से लोगों को जागरूक किया गया है जिससे यह संभावना है कि इस बार पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

मगर दिल्ली में बर्निंग को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं और सफदरजंग, आरएमएल और एलएनजेपी के बर्न सेंट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

इमरजेंसी विभाग में चिकित्सकों की ड्यूटी तय कर दी गई है और जलने के लिए उपचार के तौर पर दिए जाने वाले ट्रीटमेंट को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। सभी दवाऐं और आवश्यक सामान को तैयार कर लिया गया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष सफदरजंग अस्पताल में बीते वर्ष 192 मामले आए थे जबकि वर्ष 2014 में 250 मामले आए थे। इसी तरह आरएमएल चिकित्सालय में बीते वर्ष 100 मामले आए थे। दूसरी ओर 150 रोगियों को उपचार दिया गया था। बर्न विभाग के एचओडी डाॅ. करूण अग्रवाल ने कहा कि दिवाली डिजास्टर की तैयारी पूरी कर ली गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -