इन उपाय से दूर भगाये छिपकली
इन उपाय से दूर भगाये छिपकली
Share:

घरेलु कीड़ों में से सबसे ज़्यादा आम लोगो को छिपकली से डर लगता है, अमूमन हर घर में आपको छिपकली मिल जाएँगी| लोग इनसे बचने के लिये पेस्ट कण्ट्रोल करवाते है और काफी खर्च करते है, ज़्यादा रासायनिक प्रयोगों से घर से छिपकली तो  भाग जाती है पर घर रसायन के दुष्प्रभावो से नही बच पाता |आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करेंगे |

जाने रसायन के बिना किन चीज़ों से छिपकली को भगाया जाये - 

1 छिपकली को भागने का सबसे सही तरिका है की उनके आने जाने के स्थान पर कुछ मोरपंख रख दिये जाये, मोर छिपकली के प्राकृतिक शत्रु है इनकी गंध से छिपकली दूर भाग जाती है|

2 लहसुन की तिष्ण गंध छिपकली सहन नही कर पाती, लहसुन की कली को छील कर धागे में पिरोकर एक माला बना ले और उससे उस स्थान पर रखे जंहा अमूमन छिपकली आती हो लहसून की गंध से  छिपकली दूर ही रहेंगी।

3 पानी में काली मिर्च का पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे तैयार कर लें। छिपकली दिखने वाली जगह इसे स्प्रे कर दें। इस स्प्रे की गंध छिपकली को परेशान  कर देती है। दरवाजे और खिड़की के आस पास तथा इसके आने वाले रास्ते में इसे स्प्रे करे छिपकली नही आएगी |

4 कपड़ों में और बाथरूम में रखी जाने वाली फिनाइल की गोली भी छिपकली भागने में बहुत काम आती है| 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -