खूनी बवासीर का रामबाण इलाज
खूनी बवासीर का रामबाण इलाज
Share:

tyle="text-align:justify">बावासीर बहुत ही तकलीफ देह और तंग करने वाली बिमारी हैं. ख़ास तोर पर खुनी या मस्से वाली बवासीर. आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताएंगे जिनका उपयोग कर आप इस तंग करने वाली बवासीर की बिमारी से छुटकारा पा सकते हैं. 

  • रोगी को 24 घंटे में 4 से 6 लिटर पानी पीने की आदत डालनी चाहिये. ज्यादा पानी पीने से शरीर से विजातीय पदार्थ बाहर निकलते रहेंगे और रोगी को कब्ज नहीं रहेगी जो इस रोग का मूल कारण है.
     
  • नारियल की जटा लीजिए. उसे माचिस से जला दीजिए. जलकर भस्म बन जाएगी. इस भस्म को शीशी में भर कर ऱख लीजिए. कप डेढ़ कप छाछ या दही के साथ नारियल की जटा से बनी भस्म तीन ग्राम खाली पेट दिन में तीन बार सिर्फ एक ही दिन लेनी है. ध्यान रहे दही या छाछ ताजी हो खट्टी न हो. कैसी और कितनी ही पुरानी पाइल्स की बीमारी क्यों न हो, एक दिन में ही ठीक हो जाती है.
     
  • कलमी शोरा और रसोंत बराबर मात्रा में लेकर मूली के रस में पीस लें,यह पेस्ट बवासिर के मस्सो पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है।
     
  • बवासीर में राहत पाने के लिए जमींकंद को भोभर मे भून लें और दही के साथ खाएं.
     
  • बवासीर का खून बंद करने के लिए कमल का हरा पता पीसकर  उसमे, मिश्री  मिलाकर खाए.
     
  • बावासीर की नियंत्रण में रखने के लिए नाग केशर ,मिश्री और ताजा मक्खन सम भाग मिलाकर खाए. 
     
  • कनेर के पत्ते,नीम के पत्ते ,सहजन के पत्ते और आक के पत्ते पीस कर मस्सों पर लगाने से लाभ होता हैं. 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -