देशभर में कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों के किनारे उमड़ा सैलाब
देशभर में कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों के किनारे उमड़ा सैलाब
Share:

देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अलसुबह से ही श्रद्धालु पवित्र नदियों के तटों पर एकत्रित हो गए। इस दौरान उन्होंने नदी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जबलपुर क्षेत्र में पंचक्रोशी यात्रा प्रारंभ हुई।

देश के वाराणसी, ओंकारेश्वर, उज्जैन, भेड़ाघाट, तिलवारा, ग्वारीघाट आदि क्षेत्रों में नरसिंहपुर के बरमान के सतधारा और सीढ़ी और रेती घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिले के चिनकी, सांकल, झांसीघाट, हीरापुर, सोकलपुर, ककरा आदि घाट पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बरमान में सागर, दमोह, रायसेन, छिंदवाड़ा आदि जिलों से बड़े पैमाने पर लोग दर्शन के लिए पहुंचे। घाटों पर स्नान करने के लिए महिलाऐं, बच्चे, वृद्ध सभी बड़े पैमाने पर मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं ने यहां सूर्य को अध्र्य दिया और नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने नदी में दीपदान भी किया। लोगों ने दान दिया और पूजन अर्चन करवाया। नर्मदा क्षेत्र में भंडारों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -