महंगाई काबू करने का उपाय- जमाखोरी पर सख्ती के निर्देश

महंगाई काबू करने का उपाय- जमाखोरी पर सख्ती के निर्देश
Share:

नई दिल्ली : देशभर में बढ़ती महंगाई और दालों के आसमान छूते दामों से शायद आप तंग आ गए होंगे और आप सोच रहे होंगे कि आखिर कब दालें और अन्य उपभोक्ता सामग्री सस्ती हो, तो आपकी इस मुश्किल को केंद्र की राजग सरकार ने हल करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस दौरान कहा गया है कि केंद्र द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जमाखोरी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। दरअसल सरकार ने माना है कि बढ़ती महंगाई के लिए जमाखोरी भी काफी हद तक जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि दालों के बढ़ते दाम को संतुलित करने के लिए बीते दिनों सरकार ने दाल को आयात करने का निर्णय लिया था। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने महंगाई बढ़ने के बाद इस तरह का कदम उठाया है।

इस दौरान सरकार ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि जमाखोरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले में केंद्र सरकार द्वारा कहा गया कि वस्तु अधिनियम में संशोधन कर दालों का स्टाॅक बहुत सीमित कर दिया जाएगा। ऐसे में दालें बाजारों में आने लगेंगी और मांग के अनुरूप पूर्ति को भी रखा जा सकेगा। सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि 5000 टन तक उड़द दाल को आयात किया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -