पटना / रांची : जब समय ख़राब हो तो कोई काम ठीक से नहीं होता .ऐसा ही कुछ राजद प्रमुख लालू यादव के जमानत वाले मामले में भी हुआ.जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर तो हो गई , लेकिन सुनवाई नहीं हुई .
उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में रांची की होटवार में सजा काट रहे हैं. उनकी जमानत के लिए उनके वकील ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. आज शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करने की बात कहे जाने पर राजद के कार्यकर्ताओं में उम्मीद की आस जगी , लेकिन उस पर पानी फिर गया.
बता दें कि सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होना थी , लेकिन शुक्रवार को ही जज के अवकाश पर चले जाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी और लालू यादव की जमानत अगले हफ्ते के लिए टल गई . इससे राजद कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई. स्मरण रहे कि शुक्रवार को चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित हुए.
यह भी देखें
लालू के दूसरे दामाद भी ईडी के जाल में फंसे
लालू यादव ने झारखण्ड उच्च न्यायालय में अपील की