गाजर खाये सेहत बनाये
गाजर खाये सेहत बनाये
Share:

गाजर सब्जी के रूप में पक्काकर खाये या सलाद रूप में कच्चा खाये दोनों ही रूप में गाजर बेहद स्वादिष्ट है | गाजर में विटामिन और मिनरल्स बहुत मात्रा में पाया जाता हैं| ये गाजर स्वादमें मधुर, कसैली, कडवी, तीक्ष्य, स्निग्ध, उष्णवीर्य, गरम, दस्तको बाँधनेवाली, मूत्रल, हिर्दय के लिये हितकर, रक्त को शुद्ध बनानेवाली, कफ निकालने वाली, वातदोष नाशक , षुष्टिवर्धक तथा दिमाग और नस-नाडियो के लिये बलप्रद है। यह अफारा, बवासीर, पेटके रोगों, सूजन, खाँसी, पथरी, मूत्रदाह, मूत्राल्पता तथा दुर्बलता का नाश करनेवाली है।

आइये जाने गाजर की अन्य फायदे - 

1 दस्त होने पर गाजर का सूप लाभदायक सिद्ध होता है।

2 गाजर के रसकी 4 या 5 बूंदें दोनों नथुनों में डालने से हिचकी में लाभ होता है।

3 ताजे गाजर का रस अथवा उसकी लुगदी सिर पर एवं ललाट पर लगाने से नकसीर में लाभ होता है|

4 यदि प्रसवके समय स्त्रीको अत्यंत कष्ट हो रहा हो तो गाजर के बीजों के काढ़े में एक वर्षका पुराना गुड डालकर गर्म – गर्म पिलाने से प्रसव जल्दी होता है । 

5 जलने से होने वाले दाह में प्रभावित अंग पर बार बार गाजर का रस लगाने से जलन शांत होती है और त्वचा को आराम मिलता है|

हैरान करने वाले है नहाने के फायदे

सुबह की सैर से तन रहे तंदरुस्त  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -