जल्द जारी होगा वन रैंक वन पेंशन का आदेश

जल्द जारी होगा वन रैंक वन पेंशन का आदेश
Share:

नई दिल्ली : आखिरकार पूर्व सैनिकों को राहत मिलते नज़र आ रही है। खबर है कि जल्द ही केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का तोहफा देने जा रही है। इस दौरान इस आशय का ड्राफ्ट तैयार कर लिए जाने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यदि सबकुछ ठीक रहा तो पूर्व सैनिकों को जल्द ही वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिकों को प्रति 5 वर्ष पर वन रैंक, वन पेंशन का लाभ दिया जाएगा। यही नहीं पहली बार वन रैंक वन पेंशन के अंतर्गत पेंशन का निर्धारण भी किया जाएगा। लेकिन यह वर्ष 2013 के अंतर्गत किया जाएगा। वन रैंक, वन पेंशन के अंतर्गत शेष राशि लगभग 4 किश्तों में पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाएगी दूसरी ओर सैनिकों की विधवाओं को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार वन रैंक, वन पेंशन के अंतर्गत पेंशन का निर्धारण अधिकतम व न्यूनतम पेंशन के आधार पर किया जाएगा। इस योजना का लाभ युद्ध वीरों को भी मिलेगा। सैनिकों की विधवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा मगर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति वाले सैनिकों को इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। वन रैंक वन पेंशन लागू हो जाने के बाद सरकार पर करीब 10 हजार से 12 हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा। इस मसले पर तकनीकी कमिटी बनाई जाएगी जो 6 माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -