अक्षय तृतीया पर आज बाजार में रहेगी रौनक

नई दिल्ली : सोने-चांदी के भाव को हाल ही के बाजारों में मजबूती के साथ आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है. जबकि इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि आज कारोबारी सप्ताह के उदय के साथ ही अक्षय तृतीया भी है. जिसके चलते बाजार में रौनक रहने के अनुमान है. लेकिन इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है, जिसको लेकर बाजारों में असमंजस का माहौल बना हुआ है.

गौरतलब है कि अक्षय तृतीया को सोने के आभूषणों की खरीदारी अधिकता से की जाती है. कहा जाता है कि सोने में आज के दिन साक्षात महालक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में बाजारों में महिलाओं का खरीदारी करना तो लाजमी है.

पिछले कुछ दिनों की बात करे तो यह देखने को मिला है कि सोने की कीमत 25 हजार रुपये से आगे बढ़ कर 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गई है. जिसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की जेब पर इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में यह भी देखने को मिल रहा है कि ग्राहक हलके वजन वाले आभूषणों की तरफ अपना रुख बना रहे है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -