अगर आपको लगता है कि सिर्फ डायमंड्स ही लड़कियों के बेस्ट फ्रेंड होते हैं, तो आप गलत हैं. क्योंकि टाइम बदल चुका है और अब लड़कियों का बेस्ट फ्रेंड डायमंड नही बल्कि हील्स बन चुकी हैं. स्मूद इटैलियन लेदर और डैज़लिंग सीक्वन से सजी ये हील्स, अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी हैं. वहीं, इस सीज़न इंटरनेशनल रैम्प भी इन स्टनिंग और यूनिक फुटवेयर से भरा पड़ा था.
डरिस वन नॉटेन के सीक्वन्ड एंकल स्ट्रैप्स से लेकर जॉन गलीआनो की मिरर हील्स तक, यहां सब कुछ मौजूद था. लेकिन इस बीच जो एक ट्रेंड दिखा वो थी 'कॉमा हील्स'. ये एक नॉर्मल स्टेलेटो का इनोवेटिव वर्ज़न है जिसे कॉमा शेप दी गई है. इस शूज़ के साथ एक और नाम जो जुड़ा वो है रॉजर विविेर का, जिन्होंने डिओर के लिए 1953 से 1963 तक ऐसे शूज़ डिज़ाइन किए थे. इसी वजह से रॉजर इनोवेशन के मामले में किसी लेजेंड से कम नहीं है.
क्वीन एलिज़ाबेथ से पार्सियन स्क्रीन लेजेंड कैथरीन डेनेउवे तक रॉजर ने सबके लिए शूज़ डिज़ाइन किए हैं. वो अपने स्टेलेटो के लिए खास तौर पर फेमस हैं लेकिन शेप्स से खेलने के बात आती है तो उसमें इनके इनोवेशन का जवाब नहीं