सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन
सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की
सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया
किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12

एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12
रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA
विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत

रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आये थे कंप्यूटर के ये प्रश्न

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जानिए कुछ खास

अब लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न

उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -