ग्रुप सी और ग्रुप डी की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
ग्रुप सी और ग्रुप डी की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

C और D ग्रुप की परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न की करें तैयारी जो किसी न किसी परीक्षा में आ सकते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर ज्ञान और समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

1 .चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
उत्तर-टाइटेनियम

2. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
उत्तर-57 प्रतिशत

3. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
उत्तर-27 दिन 8 घंटे

4. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर-लीबनिट्ज पर्वत

5. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
उत्तर-नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

6. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
उत्तर-21 जुलाई 1969 ई.

7. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
उत्तर-अपोलो-11

8. प्रकाश चक्र क्या है ?
उत्तर-वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है.

9. पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
उत्तर-पश्चिम से पूर्व

10. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर-दीर्घवृत्तीय

11. एपसाइड रेखा क्या है ?
उत्तर-उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं.

12. उपसौरिक क्या है ?
उत्तर-3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं.

13. अपसौरिक क्या है ?
उत्तर-जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं.

14. अक्षांश क्या है ? 
उत्तर-यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में
प्रदर्शित किया जाता है.

15. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
उत्तर-विषवत रेखा

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है ऐसे प्रश्न -

competitive एग्जाम में सफलता के लिए अवश्य पढ़ें -

करंट अफेयर्स 2017 -बहुत सी ऐसी बातें जो किसी न किसी परीक्षा में पूछी जा सकती है

आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न -

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -