परीक्षाओं के लिए उपयोगी-सामान्य ज्ञान
परीक्षाओं के लिए उपयोगी-सामान्य ज्ञान
Share:

ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-


किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है— नॉर्वे

किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— उपग्रह

पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है— किरीट 

प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे— ग्रह

प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई— 24 अगस्त, 2006 को 

बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है— 88 दिन 

रात व दिन होने का क्या कारण है— पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना 

वर्ष दीर्घतम कहाँ होता है— नेप्चयून (वरुण) ग्रह पर 

सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी— इरैटोस्थनीज 

सिजिगी क्या है— सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना 

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए होंगे उपयोगी

15 मई - आज मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य विज्ञान

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -