सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो करें तैयारी कुछ इस तरह से ----
सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो करें तैयारी कुछ इस तरह से ----
Share:

आने वाले दिनों में सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी-

देशांतर क्या है ?
उत्तर -यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है.

किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
उत्तर -देशांतर

दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
उत्तर -गोरे

सूर्यग्रहण क्या है ?
उत्तर -जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं.

पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
उत्तर -अमावस्या के दिन

चंद्रग्रहण क्या है ?
उत्तर -जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है,
इसे चंद्रग्रहण कहते हैं.

पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
उत्तर -पूर्णिमा की रात

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
उत्तर -180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहां-कहां से गुजरती है ?
उत्तर -आर्कटिक सागर, चुकी सागर, बेरिंग स्ट्रेट और प्रशांत महासागर

कर्क रेखा कहां-कहां से गुजरती है ?
उत्तर -भारत, चीन और म्यांमार.

ग्रीनविच माध्यम समय कितने डिग्री देशांतर पर होता है ?
उत्तर -जीरो डिग्री देशांतर

ग्रीनविच माध्यम समय कहां-कहां से गुजरता है ?
उत्तर -ग्रीनलैंज, नार्वेजियन सागर, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, अल्जीरिया, माले, बुर्कीना फासो, घाना और दक्षिणी अटलांटिक सागर.

विश्व को कितने समय जोन में विभाजित किया गया है ?
उत्तर -24

भारत में किसे मानक समय माना गया है ?
उत्तर -82.30 डिग्री पूर्वी देशांतर

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है ऐसे प्रश्न -

competitive एग्जाम में सफलता के लिए अवश्य पढ़ें -

करंट अफेयर्स 2017 -बहुत सी ऐसी बातें जो किसी न किसी परीक्षा में पूछी जा सकती है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -