विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 355.947 अरब डॉलर के स्तर पर
विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 355.947 अरब डॉलर के स्तर पर
Share:

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के 18 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.539 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 355.947 अरब डॉलर के स्तर पर पहुँच गया है. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है. बताया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि का मुख्य योगदान देखा गया है. गौरतलब है कि बीते वर्ष में 19 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार को 355.46 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर देखा गया था.

इस मामले में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जो आंकड़े सामने आए है उनके अनुसार बीते सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार को 2.543 अरब डॉलर की मजबूती के साथ 353.407 अरब डॉलर पर देखा गया था. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि इसी अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां भी 2.505 अरब डॉलर की मजबूती के साथ 332.504 अरब डॉलर पर पहुँच गया है.

जबकि साथ ही यह भी देखने को मिला है कि देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 6 लाख डॉलर की हलकी बढ़त के साथ 19.325 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. आलोच्य अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का विशेष निकासी अधिकार 1.21 करोड़ डॉलर की मजबूती के साथ 1.498 अरब डॉलर पर पहुँच गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -