हॉट सीजन में भी तो रहना है फैशनेबल
हॉट सीजन में भी तो रहना है फैशनेबल
Share:

फैशन की दौड़ में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है सभी को आगे निकलने की जल्दी है ताकि कोई उन पर आउट ऑफ़ फैशन का तमगा ना लगा दे. मौसम के हिसाब से फैशन भी बदलता है और मार्केट भी. फिलहाल तो लोग गर्मी से बेहाल है लेकिन गर्मी में भी फैशन का मजा तो लिया ही जा सकता है. आज हम आपको इस हॉट सीजन में कूल फैशन के कुछ टिप्स दे रहे हैं.

मौसम के हिसाब से कपड़ो के कलर का चुनाव भी अहम है। गर्मी के मौसम में सभी कलर आँखों को नहीं भाते है. डार्क कलर पहनने से बचे, गर्मी में सफ़ेद, लेमन मूव लाइट पिंक पीच गाजरी आसमानी जैसे हलके कलर के कपड़ो को पहनें। जूट और कपडे के बैग लोगो को अब बहुत पसंद आ रहे है और ये गर्मियों में बहुत अच्छा विकल्प तो है ही साथ ही सस्ता और टिकाऊ भी होते है। ये आसानी से साफ़ भी हो जाते है। हलके भी रहेंगे तो गर्मियों में ये आपको ज्यादा परेशान भी नहीं करेंगे. स्कार्फ या स्टॉल गर्मियों में आपको धूप की किरणों से तो बचाता है ही साथ में ये फैशन स्टेटमेंट भी है. बाजार में अलग अलग तरह के फशियनबल स्टॉल मौजूद है अपनी चॉइस और मैचिंग के हिसाब से खरीदिए।

चश्मा गर्मियों में धुप से आँखों को तो बचाता ही है साथ ही आपके लुक्स पर भी चार चाँद लगा देता है। बाजार में इसकी काफी वैराइटीज़ उपलब्ध है .अपने चेहरे और रंगत के हिसाब से जो कलर और फ्रेम आप पर अच्छा लगे वैसे गॉगल्स पहन लीजिये। गर्मियों में फुटवियर बदलने का वक़्त हो ही जाता है तरह तरह के फ्लोटर्स, कलरफुल और ट्रेंडी स्लीपर्स बाजार में आ जाते है। सैंडल्स और चप्पल पहनने में भी इजी रहते हैं और पैरों के पसीने की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलो जाता है.

इन तरीको से बनाये अपने नाखुनो को सुन्दर और मजबूत

नेचुरल क्लीन्ज़र से करे अपने चेहरे की सफाई

आँखों पर ऑयलाइनर लगाने के कुछ खास ट्रिक्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -