स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फेयरफोन ने मॉड्युलर स्मार्टफोन फेयरफोन 2 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को आप अपने हिसाब से बदल सकते है. इस तरह का स्मार्टफोन बनाने का गूगल भी काम कर रही है. गूगल ने अपने इस प्रोजेक्ट को आरा नाम दिया है. इसे वह 2016 में लॉन्च करेगी.
फेयरफोन अपने इस स्मार्टफोन को दिसम्बर में बेचना शुरू करेगी. इस फोन की कीमत 38,000 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच की LCD TFT स्क्रीन है. इस फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है. 2.2GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर,2GB रैम,32GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी है.
8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन का वजन 148 ग्राम है. इस ओपेरटिंग सिस्टम को फेयरफोन और जोला ने मिलकर बनाया है.